सुप्रीम कोर्ट मे दायर कीएसएससी ने अपील

SCI-banner

कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के डिविजन बेंच में एसएससी ने
एक अपील दायर की है। इसमें २६,००० की बर्खास्तगी के फैसले में थोड़ा मॉडिफिकेशन किए जाने की अपील की गई है। यहां गौरतलब है कि चीफ जस्टिस के बेंच ने अवैध नियुक्ति के मामले में शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने का आदेश दिया है। इस अपील में कहा गया है कि जो योग्य हैं उन्हें तब तक स्कूलों में पढ़ाने का मौका दिया जाए जबतक कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है या वर्तमान शैक्षिक सत्र समाप्त नहीं हो जाता है। अभी सुनवायी की तारीख तय नहीं हो पायी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement