सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में अदा की गई ईद का नमाज

IMG-20250331-WA0180

सिलीगुड़ी: आज देशभर में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सिलीगुड़ी में ईद भी का त्योवहार हर्सोल्लास और उमंग से मनाया जा रहा है. आज ईद की नमाज सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में अदा की गई।
इस्लामी समुदाय के लोग इस दिन को विशेष तरीके से मनाते हैं। सिलीगुड़ी में सोमवार सुबह से विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। हमेशा की तरह, जामा मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी ने सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में ईद की नमाज़ का आयोजन किया। जहाँ इस्लामी समुदाय के लोगों ने ईद की  नमाज अदा की
सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, वार्ड पार्षद नंबर ६ और बोरो चेयरमैन नंबर २ तथा शहर के अन्य प्रमुख व्यक्ति भी इसमें शामिल हुए।
नमाज के बाद जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के इमाम गुलाम अरशद बरकाती ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने भी सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद की बधाई दी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement