राजगञ्ज: सिलगढी-जलपाइगुडी ३१ राष्ट्रिय राजमार्गके राजगञ्ज, सरियाम मोड क्षेत्रमे मंगलबार रात लगभग साढे नाै बजे एक कंटेनर ट्रक र लरी एक आपस मे
टक्कराने से कंटेनर चालक
घायल हो गए है। घायल चालक का नाम रतन राय है।
स्थानीयाें के अनुसार दुर्घटना के समय रतन नशे में था। जिस वजह से यह दुर्घटना घटी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को बरामद कर राजगञ्ज ग्रामीण अस्पताल भेजा। हालांकि, लॉरी मौके से निकल चुका था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।