बारुईपुर में आयोजित हुई जापान कराटे इंडिया की वार्षिक परीक्षा

IMG-20250323-WA0279

कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन और कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा अनुमोदित जापान कराटे इंडिया (JKI) ने २०२५ की वार्षिक ग्रेडेशन परीक्षा का सफल आयोजन किया। यह परीक्षा दक्षिण २४ परगना के बारुईपुर रवींद्र भवन के पास आनंदमेला में संपन्न हुई।
रविवार को आयोजित इस परीक्षा में २०० से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने व्हाइट बेल्ट से लेकर येलो, पर्पल, ग्रीन और ब्लैक बेल्ट तक की परीक्षा दी। इस परीक्षा का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त परीक्षकों द्वारा किया गया।
बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा का नेतृत्व शिहान सेबाशीष दास ने किया, जो जापान कराटे इंडिया के नेशनल रेफरी और जज हैं तथा ब्लैक बेल्ट जापान यूके काइयो से प्रमाणित हैं। उनके मार्गदर्शन में न केवल इस जिले बल्कि अन्य कई क्षेत्रों के प्रतिभागियों को सेल्फ-डिफेंस और कराटे के माध्यम से रोजगार व देश का नेतृत्व करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
शिहान सेबाशीष दास को उम्मीद है कि भविष्य में जापान कराटे इंडिया के अधिक साहसी युवा देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कराटे प्रशिक्षण से सुरक्षा सेवाओं, पुलिस और अन्य नौकरियों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।


इस परीक्षा में मुख्य परीक्षक के रूप में उपस्थित थे:
क्योशी पारस कुमार मिश्रा (जापान कराटे इंडिया के चीफ एग्जामिनर और चीफ इंस्ट्रक्टर)
सेंसी अमिताभ चक्रवर्ती (जापान कराटे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट)
सेंसी संतोष मिश्रा (जापान कराटे इंडिया के एडमिनिस्ट्रेटिव चीफ)
सेंसी सायन विश्वास (जापान कराटे इंडिया के चीफ विजुअल एडवाइजर)
शिहान सेबाशीष दास (स्टेट सेक्रेटरी और चीफ ऑफ साउथ २४ परगना)
सेंसी सतीर्थ साहा (जापान कराटे इंडिया के सीनियर विजुअल एडवाइजर)।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement