सिलीगुड़ी: नीलांजन भद्र, जो जयन्तिका चाय बागान में वरिष्ठ सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, आज दोपहर, अपनी बाइक से चाय बागान आ रहे थे। तभी किसी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। नक्सलबाड़ी के एसडीपीओ, नक्सलबाड़ी सर्किल के सीआई और अन्य उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।