आईकोनिक इवेंट पार्टनर का मौज मस्ती से भरा होली का शानदार रंगारंग प्रोग्राम “रंग महोत्सव” आयोजित हुआ

IMG-20250313-WA0290(1)

कोलकाता: रंगों से भरे होली का त्यौहार आ रहा है, गत १२ मार्च को आईकोनिक इवेंट पार्टनर ले कर आए , मौज मस्ती से भरा होली का रंग भरा प्रोग्राम “रंग महोत्सव”, जो श्रीद्धेश्वर शिव समाज संघ, २४३ई, ए पी सी रोड, कोलकाता-६ में आयोजित हुआ। इस भव्य आयोजन में लाइव डीजे, डांस प्रोग्राम, स्टेज शो, लंच, ऑर्गेनिक अबीर, पार्टी डांस और रैन डांस थे, खूब धूमधाम से इस होली प्रोग्राम को मनाया गया, अनलिमिटेड फूड, गेम्स, फ़ैशन शो, भांगड़ा ढोल बीट, ठंडाई की भी शानदार व्यवस्था थी, प्रति व्यक्ति शुल्क था मात्र ४९९ रुपए और यह प्रोग्राम दोपहर १२ बजे से शुरू हो कर शाम ६ बजे तक चला।

मुख्य अतिथियों को मंच पर बुला कर उन्हें सम्मानित किया गया, श्री अनुपम हलदर तथा श्रीमती पांचाली मुंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement