पत्नी का दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध, अपमान सहन नहीं कर पाने पर पति ने की आत्महत्या

IMG-20250312-WA0197

जलपाईगुड़ी: पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध था। आरोप है कि जब पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो पत्नी ने जूते मार दिये। इस अपमान को सहन न कर पाने के कारण जलपाईगुड़ी के पांडापाड़ा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी और परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास के आरोप में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी। बताया जाता है कि पंडापाड़ा के बाबई साह ने बीती रात आत्महत्या कर ली। शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहीं, मृतक के परिजन व भाई तुबई साह ने बताया कि बबई की पत्नी का एक युवक के साथ संबंध था।  बबई के भाई के मुताबिक, उसकी पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था। जब यह बात मेरे भाई को पता चली तो उसने अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी। वह हमेशा मरने की बात भी करता था। उसने दुःख के कारण आत्महत्या कर ली।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement