टिंगलींग: ८वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) ने मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत आज देशके सीमावर्ती क्षेत्र मिरिक एवं टिंगलींग के विद्यालयों मे स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु नागरिक कल्याण कार्यक्रम २०२४-२५ के अंतर्गत डस्टबिनाें का वितरण किया गय। बच्चों के अच्छे स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए ये कल्याणकारी कदम एसएसबीद्वारा उठाया गया। इसके अलावा सामाजिक कल्याण के उदेश्य के पूर्ति हेतु टिंगलींग के मेची गाँव व धारा गाँव कम्युनिटी हॉल में २,००० लीटर के सिंटेक्स जल संचय हेतु वितरण किया गया। इस जगह पर जल के स्रोत ताे हैं पर संचय हेतु कोई ब्यवस्था नहीं था। स्थानिय लोगों ने अपनी समस्याए एसएसबी के कार्मियाें को बताया और वाहिनींद्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सिंटेक्स लगाकर उनके इन समस्याओं का समाधान किया। स्वछता को बढ़ावा देने के लिए मिरिक व टिंगलींग के कुल ४ विद्यालयों को ३२ डस्टबीन वितरण किया गयाI इस कदम से विद्यालयों व परिसरों में साफ-सफाई बनी रहेगीI
इसके अलावा मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय लोगों ने स्वास्थ जाँच व निशुल्क दवा प्राप्त की। साथ ही ६ फरवरी से पिपलीबोट प्राइमरी विद्यालय में चलाया गया ३० दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण का १० मार्च काे समापन हुआ। इसमें टिंगलींग क्षेत्र के ३५ स्थानिय युवतियों को प्रशिक्षित किया गया। ८वीं बटालियन एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ब्यूटिशियन प्रशिक्षण प्राप्त ३५ युवतियों को ३० दिनो के प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मालूम हो की एसएसबी ८वीं बटालियन, खपरैल एवं देशबंधु इंस्टिट्यूट, सिलीगुड़ी के संयुक्त तत्त्वाधान में गत ५ फ़रवरी २०२५ को टिंगलींग व आसपास के क्षेत्र से ३५ युवतियाें को ब्यूटिशियन प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया था। इन ३५ युवतियाें को ३० दिनों तक प्रशिक्षण दिए जाने के बाद, आज मुख्य अतिथि एसडीओ मिरिक, तेनजिंग सेम्कई, आईएएस और ८वीं वाहिनीं कमांडेंट मितुल कुमारद्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। इस कार्यक्रम की महत्पूर्ण उदेश्य सीमावर्ती क्षेत्र का विकास, स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता के उदेश्य की पूर्ति के लिए प्रशिक्षित युवतियों ने अपने क्षेत्र में ३ ब्यूटी पार्लर दुकान का शुभारम्भ किया। उपस्थित अथितियों द्वारा युवतियों को शुभकामनाए दी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ मिरिक तेनजिंग सेम्कई, आईएएस और एसएसबी ८वीं वाहिनीं कमांडेंट मितुल कुमार के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी डॉ. किरण कुमार बुरा, डिप्टी कमांडेंट राजू यादव, सभासद अरुण सिङ्जी, सौरेनी, दयाल सिंह, चाय बागन प्रबंधक, राजू छेत्री(शिक्षक), संजय शर्मा, वार्ड सदस्य एवं अन्य माननीय मुख्य रूप से उपस्थित थे। कमांडेंट मितुल कुमार ने बताया सीमावर्ती इलाके में एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कई तरह के रोजगार आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाते आ रही है जिसके जरिये इलाके के युवा युवतियों प्रशिक्षण के बाद खुद का रोजगार खोल सके। आज इसी का नतीजा है तिन युवतिया अलग-अलग जगहों पर ब्यूटी पार्लर खोल रही हैI सशस्त्र सीमा बल विभिन्न समय में कई तरह के कार्यक्रम के जरिये नागरिको को जोड़ने का कार्यक्रम भी करती है। टेलरिंग प्रशिक्षण, मोटर मैकेनिक, वाटर हार्वेस्टिंग, ब्यूटिशियन, कंप्यूटर जैसे कई प्रशिक्षण मूलक कार्यक्रम चलाती है। वही मुख्य अतिथि एसडीओ मिरिक, तेनजिंग सेम्कई, आईएएस ने बताया एसएसबी के द्वारा आयोजित ब्यूटिशियन प्रशिक्षण इलाके के युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शक्ति प्रदान करेंगा। वही सौरेनी के सभासद अरुण सिङ्जी ने बताया एसएसबी के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावती क्षेत्र के लोगो की उन्नयन हेतु कई तरह की कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जिससे इलाके के लोग काफी लाभान्वित हो रहे है। इस मौके पर कुल ८५ स्थानिय लोग मौजूद रहेl