सिलगुडी: गुवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की गयी है। कस्टम विभाग को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की पूर्व सूचना मिली थी। इसी के तहत जब एनजीपी थाने पर वाहन की जांच की गई तो वहां से दो बक्से बरामद किये गये। इस तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे जबकि कस्टम अधिकारी भी मौजूद थे। जब दोनों डिब्बों को तोड़ा गया तो उनमें से लगभग ९२,००० विदेशी सिगरेट बरामद हुईं।

अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि ये सिगरेट म्यांमार की सीमा पार करके गुवाहाटी में कहां से लाई जा रही है। इन ९२ हजार सिगरेट की बाजार कीमत १० से १२ लाख रुपये है।