चलती मालगाड़ी लॉरी में भीषण आग, जलकर हुयी खाक 

IMG-20250302-WA0138

जलपाईगुड़ी: आज सुबह जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में चलती मालगाड़ी लॉरी में भीषण आग लग गई।
आग लगाने से अफरा तफरी मच गई और दमकल विभग को सूचित किया गया और अग्निशमन कर्मी और पुलिस घटनास्थल पहुँची।
जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी गोंडा मोड़ इलाके से कूचबिहार जा रहे एक नए चार पहिया मालवाहक वाहन में धूपगुड़ी प्रखंड के जलढाका ब्रिज से सटे इलाके में आग लग गई।


आग लगने के बाद दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता गाड़ी  पूरी तरह जल गई थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी में आग कैसे लगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement