नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आखिरकार यह साफ कर दिया है कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अब नहीं होगी। लगातार चल रही अटकलों के बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की है।
पिछले महीने सांगली में शादी की रस्में—मेहंदी, संगीत—लगभग पूरी हो चुकी थीं। 23 नवंबर को विवाह तय था। अचानक पिता की तबीयत खराब होने की बात सामने आई और समारोह स्थगित किए गए। इसके बाद पलाश के किसी अन्य महिला से नजदीकी की खबरें सामने आईं, जिससे रिश्ते में खटास आने की चर्चा तेज हुई।
स्मृति ने अपनी पोस्ट में लिखा—
“पिछले कुछ सप्ताह से मेरे निजी जीवन को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। मैं बेहद निजी स्वभाव की हूं, पर यह स्पष्ट करना जरूरी है कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं समाप्त हो और सभी लोग दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें।”
उन्होंने आगे लिखा कि एक खिलाड़ी होने के नाते वे कठिन परिस्थितियों को संभालना जानती हैं और अब उनका पूरा ध्यान फिर से क्रिकेट पर रहेगा—
“मेरा उद्देश्य हमेशा देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं भारत के लिए खेलती रहना चाहती हूं और ट्रॉफियां जीतना ही मेरी प्राथमिकता है।”
इधर पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए निजी रिश्ते से पीछे हटने का निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि कई लोग ‘बिना आधार की अफवाहों’ पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और समाज से आग्रह किया कि अफवाह के आधार पर किसी पर निर्णय न सुनाया जाए।








