गान्टाेक: सिक्किम की चर्चित नेपाली कवि एवं अनुवादक सुधा एम. राई को असम की साहित्यिक संस्था काव্যध्वनि ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित नीलिम कुमार राष्ट्रीय पुरस्कार–२०२५ प्रदान किया है। शुक्रवार को तिनसुकिया महाविद्यालय में आयोजित भव्य समारोह में राई के नेपाली साहित्य, अनुवाद तथा अंतर–सांस्कृतिक रचनात्मक योगदान को अत्यन्त सम्मानपूर्वक स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम में अनेक प्रख्यात साहित्यकार और सार्वजनिक व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में अरुणाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध कवि मामंग दाइ, तिनसुकिया के विधायक संजय किसन, यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय के डॉ. बालेंद्र कृष्ण दास, काव्यध्वनि की अध्यक्ष मोरोमी बर्थाकुर तलुकदार, सचिव जुगेस विकास गोगोई, सह–आयोजक लाखी फिलबनी तथा प्रसिद्ध कवि डॉ. मृणाल कुमार गोगोई उपस्थित थे।
डिगबोई, गुवाहाटी, तिनसुकिया, तेजपुर और डिमापुर से आए साहित्यकारों एवं कलाकारों ने कार्यक्रम को और भी समृद्ध बनाया, जिससे उत्तर–पूर्व भारत की साहित्यिक विविधता का सशक्त परिचय प्राप्त भयो।
समारोह में कविता गोष्ठी के साथ-साथ स्व. जुबिन गर्ग को समर्पित संगीतमय श्रद्धांजलि तथा दृश्य–कला प्रदर्शनी भी आयोजित थी, जिसने अनेक सृजनशील अभिव्यक्तियों को एक मंच पर जोड़ा।
सुधा एम. राई को मिला यह सम्मान सिक्किम एवं समग्र नेपाली भाषी साहित्यिक समाज के लिए गर्व का विषय बन गया है। साहित्यिक समुदाय का मानना है कि इस पुरस्कार ने नेपाली साहित्य की क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय पहचान को और अधिक सुदृढ़ बनाया है।








