सिलगुढ़ी: उत्तर–एकटियाशाल क्षेत्र में रविवार को साधु के वेश में आए युवकों ने ठगी की कोशिश की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चार युवक साधु जैसा भेष बनाकर बस्ती में घूम रहे थे।
उन्हीं में से एक युवक एक घर में गया और पानी माँगते हुए धार्मिक बातें तथा भविष्यवाणी के नाम पर गृहिणी का विश्वास जीतने लगा। उसने ‘विशेष आशीर्वाद’ देने का बहाना बनाते हुए गृहिणी से १०० रुपये दान लिए। इसके बाद ‘और बड़ा फल’ मिलने का विश्वास दिलाकर गृहिणी की सोने की चेन निकालकर भगवान की तस्वीर वाले खाते में रख दिया।
जब वह घर से निकलने लगा, परिवार के सदस्यों को शक लाग्यो। खाता खोलकर जाँच गर्दा सोने की चेन वहीं पाई गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर खम्भे से बाँधकर मरपिट की। उसके तीन साथी मौके से भाग निकले।
सूचना पाते ही आशिघर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई।
पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।








